अभियुक्त द्वारा सट्टे की खाईवाडी करते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

अभियुक्त द्वारा सट्टे की खाईवाडी करते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

FIR NO – 473/2023
धारा – 13 जुआ अधिनियम
दिनांक घटना- 28.10.2023 समय 23.50 बजे
दिनांक सूचना- 29.10.2023 समय 01.05 बजे
घटनास्थल- मुस्तफा के घर के सामने वाली गली खताडी थाना रामनगर
वादी कानि0 446 महबूब आलम थाना रामनगर जिला नैनीताल
गिरफ्तार अभि. मारुफ पुत्र रऊफ निवासी मक्का मस्जिद के पास खताडी रामनगर जिला नैनीताल उम्र 28 व

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से निपटने को उत्तराखंड तैयार, शीतलहर पूर्व तैयारी पर एकदिवसीय कार्यशाला।

 

 

संक्षिप्त विवरण- अभियुक्त द्वारा सट्टे की खाईवाडी करते हुए पकडे जाना व अभियुक्त के कब्जे से एक सट्टा डायरी, एक पैन, 1240/- रुपये बरामद होना।

यह भी पढ़ें 👉  साँवल्दे में महिला को मारने वाले बाघ के शक में नर बाघ पकड़ा गया, डीएनए जांच जारी।

 

 

विवेचक- उ0नि0 तारा सिंह राणा
पुलिस टीम कानि0 446 महबूब आलम
हो0गा0 3292 ओमकार सिंह