बरहैनी पुलिस टीम ने 60, कुन्टल खैर की लकड़ी से भरी पिकअप पकड़ी।

ख़बर शेयर करें -

बरहैनी पुलिस टीम ने 60, कुन्टल खैर की लकड़ी से भरी पिकअप पकड़ी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

कोहरे में रात के अंधेरे फायदा उठाकर भाग निकला पिकअप चालक

बाजपुर के बरहैनी चौकी इंचार्ज प्रकाश बिष्ट मय पुलिस टीम के साथ गस्त कर रहे थे जबकि मुखबिर के द्वारा बरहैनी इंचार्ज प्रकाश बिष्ट को सूचना मिलने के बाद बरहैनी चौकी इंचार्ज प्रकाश बिष्ट मय पुलिस टीम के साथ बरहैनी क्षेत्र के समीप पहुंचकर थापा नगला गुरुद्वारे के पास से एक पिकअप वाहन बिना नंबर प्लेट बारंग सफेद में 11, गिल्टे लगभग 60 कुन्टल खैर की लकड़ी को बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का युवाओं को संदेश: राजकीय सेवाओं में अब केवल मेरिट का राज, ऑपरेशन कालनेमि से 60 से अधिक गिरफ्तार

 

 

 

मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पिकअप चालक परमजीत उर्फ पम्मी पुत्र सुन्दर सिह निवासी थापा नगला बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर पिकअप वाहन को मौके पर छोड़कर कोहरे में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। इस संम्बंध में फरार पिकअप चालक परमजीत, उर्फ पम्मी, के विरुद्ध बाजपुर कोतवाली पर आपराधिक मुकदमा धारा 26 वन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। बरहैनी चौकी इंचार्ज प्रकाश बिष्ट ने बताया कि फरार पिकअप चालक परमजीत उर्फ पम्मी, की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान: अवैध शराब की 3 पेटियों के साथ दो गिरफ्तार।

 

 

60, कुन्टल खैर की लकड़ी से भरी पिकअप बरामद करने वाली पुलिस टीम बरहैनी चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह बिष्ट कांस्टेबल जगदीश कोठियाल, कांस्टेबल कुंदन सिंह भंडारी, कांस्टेबल महेंद्र कुमार,