50.25 gm अवैध स्मैक, दो एन्ड्रायड मोबाइल फोन व 3100 रुपये के साथ एक महिला व एक पुरुष उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में।

ख़बर शेयर करें -

50.25 gm अवैध स्मैक,दो एन्ड्रायड मोबाइल फोन व 3100 रुपये के साथ एक महिला व एक पुरुष उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाये जाने के तहत पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देश के क्रम मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय , श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय रुद्रपुर ,श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैंप के नेतृत्व मे थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस टीम और ANTF उधम सिंह नगर की टीम द्वारा बैगन फिल्ड (ठाकुरनगर) के पास ट्रांजिट कैम्प से दिनांक 21-12-2023 को समय 2300 बजे अभियुक्ता उमा विश्वास पत्नी कृष्णा विश्वास निवासी ठाकुर नगर वार्ड नं0 10 थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उ0सि0नगर उम्र 28 वर्ष के कब्जे से

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में खेलों की नई उड़ान, सीएम धामी ने दिए लिगेसी प्लान पर तेज़ कार्यवाही के निर्देश

 

 

 

40.10 ग्राम अवैध स्मैक और एक vivo कंपनी का मोबाइल और 2500 रुपये और अभियुक्त विजय मिस्त्री पुत्र सुमंत मिस्त्री निवासी ग्राम समरेर थाना दातागंज जिला -बदायूँ उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष कब्जे से 10.15 ग्राम अवैध स्मैक और एक Infinix कम्पनी का मोबाइल और 600 रुपये बरामद किए पूछने पर इसके द्वारा बरामदा उक्त स्मैक बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 से इरशाद नाम के व्यक्ति से सस्ते दामो में खरीदकर ट्रांजिट कैम्प,रुद्रपुर में नशे के आदी लोगो को मंहगे दामो में बेचना बताया गिरफ्तार अभियुक्त गण उमा विश्वास और विजय मिस्त्री के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैंप में बरामदगी के आधार पर FIR NO- 382/2023 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। पकड़े गए अभियुक्त गण भाई बहिन है।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क नियमों की अनदेखी पर चला परिवहन विभाग का डंडा, ई-रिक्शा समेत 78 वाहन दबोचे गए।

 

 

गिरफ्तार अभियुक्त

1-उमा विश्वास पत्नी कृष्णा विश्वास निवासी ठाकुर नगर वार्ड नं0 10 थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उ0सि0नगर उम्र 28 वर्ष

2-विजय मिस्त्री पुत्र सुमंत मिस्त्री निवासी ग्राम समरेर थाना दातागंज जिला -बदायूँ उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  ब्रिटिश कालीन नक्शों के संरक्षण की दिशा में आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत की पहल।

बरामदगी-

50.25 gm अवैध स्मैक , दो एन्ड्रायड मोबाइल फोन व 3100 रुपये

अपराधिक इतिहास –
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर