उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल बृहस्पतिवार को रामनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता विनय रुहेला ने पार्टी प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट के साथ आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी जनपद की गंगोत्री व नैनीताल जिले की रामनगर विधानसभा में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे। रामनगर में एमपी इंटर कॉलेज मैदान पर जनसभा दोपहर दो बजे शुरू होगी। मौसम खराब होने पर कार्यक्रम पैंठ पड़ाव रामलीला सभागार में भी वैकल्पिक इंतज़ाम किया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रामनगर में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी को मत देने की अपील भी करेंगे। पत्रकार वार्ता में भाजपा ने रामनगर में बीते पांच साल में किये गए विकास कार्यों को लेकर अपना उपलब्धि पत्र जारी किया। प्रदेश प्रवक्ता श्री रुहेला ने प्रदेश में चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशियों को इग्नोर करते हुए कहा प्रदेश की जनता का रुझान कभी भी निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में नहीं रहा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड के विकास के लिए भरपूर योगदान दिया जा रहा है, इसलिए जनमत हमारे साथ है। भाजपा प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों से जनता का रुझान एक बार फिर उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार बनाने के लिए बना हुआ है।
विपक्ष जनता को भरमाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन उसे अपने इस प्रयास में मुंह की खानी पड़ रही है। भाजपा एक बार फिर जनता के आशीर्वाद से सरकार बनाने में सफल होगी। पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रभारी गणेश रावत, कार्यक्रम संयोजक पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथलाल चौधरी, डॉ0 गिरीश तिवारी, धीरज मंडल, नरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र रावत, भावना भट्ट, बलदेव रावत, अमर सैनी, पूरन नैनवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
