सुरेंद्र सैनी – सवांददाता

रामनगर, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट है परीक्षा को लेकर आज उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के सभागार में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें चर्चा हुई की लिखित परीक्षा मार्च या अप्रैल माह में होगी। जबकि प्रयोगात्मक परीक्षा फरवरी माह में होगी। इस बार उत्तराखंड में 1250 केंद्रों में बोर्ड की परीक्षा होगी। बीते साल की तुलना में इस बार 83 परीक्षा केंद्र कम बने हैं। इन केंद्रों में 259340 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए 1250 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 40 एकल व 1210 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं।
इस बार जनपद टिहरी में सबसे अधिक 145 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। वहीं,चंपावत में सबसे कम 38 केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा हाईस्कूल में 132104 व इंटर में 127236 परीक्षार्थी शामिल होंगे।जिसमें हरिद्वार में सबसे अधिक 48322 व चंपावत में सबसे कम 6984 परीक्षार्थी है।
प्रदेश में 198 संवेदनशील व 15 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा फरवरी में होगी।जबकि हाईस्कूल व इंटर की लिखित परीक्षा मार्च व अप्रैल में होनी हैं।
