मेहनत रंग लाई: चार्टर्ड अकाउंटेंसी के पहले पड़ाव में छात्रों की शानदार सफलता।

ख़बर शेयर करें -

मेहनत रंग लाई: चार्टर्ड अकाउंटेंसी के पहले पड़ाव में छात्रों की शानदार सफलता।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। चार प्रतिभाशाली छात्रों—शिवांश अग्रवाल, प्रियांशी राणा, निहिता अग्रवाल और यशिता रावत—ने सीए फाउंडेशन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार, विद्यालय और शिक्षकों का नाम रोशन किया है। यह परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसे पास करना किसी भी कॉमर्स छात्र के लिए गर्व की बात होती है।

यह भी पढ़ें 👉  होली पर नैनीताल SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने दी शुभकामनाएं, सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

इन छात्रों की इस उपलब्धि में उनके शिक्षक श्रीमती दया जोशी, पीजीटी कॉमर्स का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने अपनी मेहनत और मार्गदर्शन से उन्हें इस कठिन परीक्षा के लिए तैयार किया। उनके सहयोग और प्रेरणा ने छात्रों को आगे बढ़ने का आत्मविश्वास दिया।

यह भी पढ़ें 👉  50 सेकेंड में दिया लूट को अंजाम, पुलिस के हाथ अब भी खाली, बढ़ते अपराध पर सवाल।

छात्रों की सफलता पर उनके माता-पिता बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि स्कूल और पूरा क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के तहत चारधाम यात्रा 2025 में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार।

संस्थान की ओर से सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से हर मंजिल हासिल की जा सकती है।