एक युवक की बीच सड़क कर दी निर्मम हत्या, सिर काटकर ले गये दरिंदे, हत्यारे की तलाश में पुलिस ने की नाकाबंदी।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

जालौर राजस्थान के जालोर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 25 साल के एक युवक की बीच सड़क निर्मम हत्या कर दी गई। जिस जगह हत्या की गई वह रिहायशी इलाका है। उसकी लाश आज सवेरे उसके घर से कुछ दूरी पर सड़क पर पड़ी मिली। लाश देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। लाश के सिर नहीं था। धड़ से खून लगातार बहे जा रहा था। परिवार के लोगों को जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को लाश नहीं उठाने दी। मामला जालौर जिले के आहोर थाना इलाके का है।

 

 

आहोर पुलिस ने बताया कि पादरली गांव का रहने वाला किशोर सिंह भोमिया राजपूत कल रात अपने के बाहर अपनी बाइक पर बैठा था। इसी दौरान नजदीक ही रहने वाला सांकला राम भील वहां से गुजरा। उसके पास कुल्हाड़ी थी। उसे देखकर किशोर सिंह जैसे ही बाइक से उतर कर घर के अंदर जाने लगा , सांकला राम ने उसकी पीठ पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। वह सड़क पर गिर गया। उसके बाद सांकलाराम ने उसके गले पर तीन बार कुल्हाड़ी से वार किया और बाल पकड़कर उसका सिर उसके धड़ से अलग कर दिया। उसके बाद कटे हुए सिर को बालों से पकड़कर वह अपने साथ ले गया और उसे करीब डेढ़ सौ मीटर दूर फेंक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल का नशा तस्करों पर करारा वार—हल्द्वानी में XUV700 से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

 

 

 

इसकी सूचना जैसे ही देर रात तक पुलिस को लगी तो पूरे जिले में हड़कंप मच गया। लोग अपने अपने घरों में कैद हो गए। माहौल खराब ना हो इसलिए पूरे जिले का ही इंटरनेट बंद कर दिया गया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि किशोर सिंह राजपूत की हत्या करने वाला हत्यारा परिवार समेत फरार है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

 

 

 

किशोर सिंह के माता-पिता दोनों की मौत हो चुकी है । उसका भाई दूसरे इलाके में रहता है। किशोर सिंह के घर में अकेला ही रहता था । लेकिन अब परिवार और समाज के लोग जुट गए हैं। उन्होंने पुलिस को लाश नहीं उठाने दी है। उनका कहना है जब तक हत्यारे के पूरे परिवार को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक लाश को हाथ नहीं लगाने देंगे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी परिवार को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक* *एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*

 

 

उधर हत्यारे के घर पर ताला लगा हुआ है। मोबाइल फोन बंद आ रहा है। शहर से बाहर निकलने वाले तमाम रास्ते पुलिस ने बंद कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि किशोर सिंह छोटे-मोटे अपराध करता था, लेकिन उसकी गांव में किसी से कोई दुश्मनी कभी नहीं सुनी गई। सांखला राम ने उसकी हत्या क्यों कि इस बारे में किसी के पास कोई जवाब नहीं है। फिलहाल आरोपियों की तलाश में छापे चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *