जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में गुरूवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई आयोजित हुई।

ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में गुरूवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई आयोजित हुई।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में गुरूवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई आयोजित हुई। डीएम ने आम जनमानस की समस्याआंे एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगों ने पेयजल, सडक, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण, आवास, आर्थिक सहायता के साथ ही लगभग 73 शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई। डीएम ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याआंे एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  Quick & Smart Response: नैनीताल पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की कमर तोड़ी — रेस्क्यू ऑपरेशन सफलडा, यल–112 कॉल के बाद चौतरफा नाकाबंदी, 08 अपहरणकर्ता हिरासत में, “अपराध करने वाले हर हाल में जाएंगे जेल” — एसएसपी नैनीताल।

 

 

जनसुनाई में नन्दन सिंह कार्की निवासी बजेडी बेतालघाट ने बताया कि बजेडी से धूरा तक लगभग 5 किमी सडक निर्माण हेतु काफी समय से पत्राचार लोनिवि के साथ किया गया लेकिन आतिथि तक कोई कार्यवाही नही हुई। उन्होंने जिलाधिकारी से मोटर मार्ग के निर्माण करवाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली एवं अधिशासी अभियंता लोनिवि नैनीताल को शीघ्र सर्वे कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का दशक होगा ‘स्वर्णिम दशक’: मुख्यमंत्री धामी

 

 

 

विनोद सिंह, मोहन सिंह बोरा एवं दीपा बोरा ने बताया कि उनके क्षेत्र में अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के आदेशों के बावजूद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही वर्तमान तक नही हुई है उन्हांेने अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने सचिव विकास प्राधिकरण को आदेशों के अनुपालन में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

 

 

जनसुनवाई में प्रमोद पंत निवासी बिठौरिया ने आर्थिक सहायता,नरेशचन्द्र काण्डपाल ने राज्य आन्दोलनकारी चयन के उपरान्त उन्हें राज्य आन्दोलकारी का परिचय पत्र निर्गत कराने,ग्राम हल्दूचौड जयराम गंाव के निवासियों ने सार्वजनिक सडक निर्माण के नाम पर भूमिधर काश्तकारों की भूमि अतिक्रमण कर सडक निर्माण किये जाने तथा ग्राम प्रधान बमेटाबंगर द्वारा अनुरोध किया गया कि खनन न्यास निधि से ग्राम पंचायतों में सोलर लाईटें लगवाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  वीवीआईपी ड्यूटी में पुलिस का हौसला बुलंद — SSP नैनीताल ने किया ड्यूटी प्वाइंटों का आकस्मिक निरीक्षण, किया भोजन वितरण, बढ़ाया मनोबल।

 

 

इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में विद्युत बिल सुधारीकरण, आधार कार्ड बनवाने, नजूल फ्रीहोल्ड आवेदन, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, पेयजल लाइन मरम्मत, सड़कों के सुधारीकरण आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जिन पर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही हेतु दूरभाष पर वार्ता कर निर्देशित किया ।

————-
जिला सूचना अधिकारी नैनीताल 05946220184