चीता मोबाइल कर्मी ने भारतीय सेना में नियुक्त जवान के खोए हुए 62000/- रुपए लौटाकर एक बार फिर पेश की इमानदारी की मिसाल कायम की।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

दिनांक 09.12.2022 को थाना बनभूलपुरा में चीता मोबाइल ड्यूटी में नियुक्त कानि0 भूपेंद्र ज्येष्ठा और कानि0 लक्ष्मण राम को सेना मे नियुक्त कर्मी कमल किशोर बहुगुणा, निवासी ओखलकांडा मुक्तेश्वर द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया और बताया की उसके 62 हजार रु ओखलकंडा से हल्द्वानी आते वक्त गाड़ी में कही गुम हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर — भीमताल पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

 

 

जिसे नैनीताल पुलिस में नियुक्त उपरोक्त पुलिस कर्मियों द्वारा मार्गो में पड़ने वाले ढाबों पर जहां-जहां गाड़ी रूकी वहां के सीसीटीवी कैमरों को गहनता से चेक करने एवम उक्त वाहन में बैठे अन्य यात्रियों से पूछताछ कर सेना के जवान का रुपयों से भरे बैग में रखे हुए कुल 62000/- हजार रुपयों को बरामद कर पीड़ित कमल किशोर के मामा के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

 

अंततः पीड़ित कमल किशोर द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए 2 शब्द कह गए कि ईमानदारी का शौक बड़ी चीज है साहब यह शौक हर कोई नहीं पाल सकता। क्योंकि नैनीताल पुलिस के जवानों द्वारा जिस तत्परता के साथ अपनी ड्यूटी का निष्पक्ष संपादन किया गया वह अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी का सच्चा प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *