प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव एवम मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक समीर सिन्हा ने 24 दिसम्बर की रात्रि को ही घटना स्थल का निरीक्षण किया। अधिकरियो व कर्मचारियों बाघ को रेस्क्यू किए जाने के निर्देश दिए।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

दिनांक 24.12.2022 की रात्रि को गर्जिया – मोहान मोटर मार्ग पर पनोद नाले के समीप रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के अन्तर्गत एक व्यक्ति पर बाघ द्वारा हमला कर मारने की घटना घटित हुई है जिसका मृत शरीर दिनांक 25.12.2022 की प्रातः समीपस्थ कोसी रेंज, रामनगर वन प्रभाग के वन क्षेत्र में खोजबीन करने पर बरामद हुआ। उक्त घटना के क्रम में वन विभाग के कार्बेट टाइगर रिजर्व तथा रामनगर वन प्रभाग द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बाघ के रेस्क्यू हेतु पशुचिकित्साधिकारियों डा० दुष्यन्त शर्मा, डा० हिमांशु पांगती, डा० आयुष उनियाल के नेतृत्व में अलग-अलग तीन रेस्क्यू टीमें गठित की गई है तथा तीनों टीमों के द्वारा बाघ प्रभावित क्षेत्र में रेस्क्यु कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके साथ ही ड्रोन द्वारा मौनिटरिंग हेतु दो टीमें भी बनाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री बोले - उत्तराखंड के युवाओं की ईमानदारी और लगन ही राज्य की सबसे बड़ी पूंजी।

 

 

रेस्क्यु कार्य में स्थानीय स्टाफ, रेस्क्यू हेतु गठित समिति के सदस्यों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है तथा इस कार्य के लिए हाथी, वाहन, मचान आदि संसाधनों का प्रयोग किया जा रहा| वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कार्य में स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग के सहयोग से रात्रि में दोपहिया वाहनों, पैदल घूमने वाले व्यक्तियों के आवागमन पर नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है। बाघ प्रभावित क्षेत्र में नियमित रूप से सघन गश्त की जा रही है एवं स्थानीय जनसमुदाय से गर्जिया – धनगढ़ी-मोहान मोटर मार्ग पर स्थित होटल, दुकानों को रात्रि में यथा शीघ्र बन्द करने हेतु अपील की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में प्रतिबंधित कफ सिरप पर सख्त कार्रवाई, मेडिकल स्टोरों से नमूने जब्त।

 

 

प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) / मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखण्ड डा० समीर सिन्हा द्वारा दिनांक 24.12.2022 को उक्त घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा चिन्हित बाघों को त्वरित कार्यवाही करते हुए अतिशीघ्र रेस्क्यू करने हेतु वन विभाग के अधिकारियों, स्टाफ को निर्देश दिये गये। उनके द्वारा क्षेत्र में नियमित रूप से सघन गश्त करने तथा रात्रि में उक्त क्षेत्र में दोपहिया वाहन, पैदल घुमने पर नियंत्रण करने हेतु निर्देश दिये गये है जिससे कि भविष्य में कोई भी जनहानि न हो सकें।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रांसपोर्ट नगर में जुआ खेलते 4 गिरफ्तार।

 

 

 

निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, डा० धीरज पाण्डेय द्वारा भी उक्त बाघों को यथा शीघ्र रेस्क्यू करने हेतु तथा स्थानीय जनसमुदाय से बाघों के रेस्क्यू किये जाने तक वन क्षेत्र में न जाने हेतु अपील की गई है। उनके द्वारा शीघ्र ही उक्त बाघों को रेस्क्यू करने हेतु आश्वस्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *