पालीटेक्निक कॉलेज में आ रही समस्याओं के निस्तारण के लिए शिष्ट मंडल समाज सेवी बृजवासी के नेतृत्व में मिला मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल से और तकनीकी शिक्षा मंत्री एवं तकनीकी शिक्षा सचिव उत्तराखंड को मामले के निराकरण के लिए ज्ञापन भिजवायाl

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

पालीटेक्निक कॉलेज में आ रही समस्याओं के निस्तारण के लिए शिष्ट मंडल समाज सेवी बृजवासी के नेतृत्व में मिला मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल से और तकनीकी शिक्षा मंत्री एवं तकनीकी शिक्षा सचिव उत्तराखंड को मामले के निराकरण के लिए ज्ञापन भिजवाया भीमताल स्थित तकनीक शिक्षा संस्थान पॉलीटेक्निक कॉलेज पिछले कई सालों से समस्याओं से ग्रसित हैं, कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स इसकी मार झेल रहे हैं, भीमताल में तकनीकी कॉलेज होने के बाद भी ट्रेडो की कमी के कारण नगर व आस-पास के 2 दर्जन गाँवों के छात्र-छात्राएं आज बाहर जाकर शिक्षा ले रहे हैं l

यह भी पढ़ें 👉  GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला: निवेश दोगुना करने का झांसा देकर 8.10 लाख की ठगी, कंपनी मालिक गिरफ्तार।

 

जिसको लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स एवं स्थानीय युवाओं ने नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल डॉ संदीप तिवारी को कॉलेज में आ रही सभी समस्याओं से अवगत कराया एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उत्तराखंड एवं तकनीकी शिक्षा शासन सचिव को मांग हल करने को ज्ञापन भिजवाया, शिष्ट मंडल ने मांग करते हुए कॉलेज में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिक आदि ट्रेड की स्वीकृति , सिविल ट्रेड के लिए कॉलेज में टीचरों की नियुक्ति अन्य स्टाफ की नियुक्ति,

यह भी पढ़ें 👉  “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” बना जनसेवा का सशक्त माध्यम, 3.22 लाख से अधिक नागरिकों को मिला सीधा लाभ।

 

पालीटेक्निक के नवनिर्मित भवन नौकुचियाताल शिलोटी समीप कॉलेज भवन पहुंचने के लिए 400 मीटर कच्चे मार्ग का सीसी निर्माण, कॉलेज में हास्टल, स्टाफ रूम का निर्माण, प्रशिक्षण कार्य हेतु कॉलेज में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की मांग आदि को हल करने के लिए आग्रह किया l सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी के साथ हरीश भट्ट, सोनू जोशी, संजय सूफियाल,मयंक गुणवंत, विशाल गौतम, उदित पंत, विशाखा देव, कुमकुम चौधरी, श्वेता, गरिमा कन्वाल, शोभा जायरा, मनीष बृजवासी, हिमांशु दानी आदि थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *