मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण घाट रुड़की में किया मां गंगा आरती का शुभारंभ।

मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण घाट रुड़की में किया मां गंगा आरती का शुभारंभ।
ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण घाट रुड़की में किया मां गंगा आरती का शुभारंभ।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुड़की: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रुड़की स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर, उत्तरी गंगनहर के लक्ष्मीनारायण घाट पर आयोजित मां गंगा आरती का विधिवत शुभारंभ किया। नव संवत्सर एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित इस आरती कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने मां गंगा के प्रति आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बताया।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री धामी ने दिए सख्त निर्देश।

 

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और मां गंगा का उद्गम स्थल होने के नाते हमें इसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए समेकित प्रयास करने होंगे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे गंगा की स्वच्छता और संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने ‘टीवी 9 शिखर सम्मेलन 2025’ में किया प्रतिभाग, विकास व नीतियों पर रखे विचार।

 

 

इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री प्रदीप बत्रा, मंदिर समिति के सदस्यगण, प्रशासनिक अधिकारी, संत समाज एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंत्रोच्चारण और भजनों के साथ गंगा आरती का आयोजन हुआ, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उत्तराखंड सरकार की गंगा संरक्षण से जुड़ी योजनाओं और प्रयासों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि राज्य के हर महत्वपूर्ण गंगा घाट पर नियमित रूप से भव्य आरती का आयोजन हो, जिससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि जनमानस में गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने राजस्व वृद्धि और चारधाम यात्रा की तैयारियों पर दिए सख्त निर्देश।

 

 

 

गंगा आरती के शुभारंभ से स्थानीय श्रद्धालुओं और पर्यटकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। भक्तों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया और मां गंगा से प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।