मुख्य सचिव ने व्यय वित्त समिति में विभिन्न विकास परियोजनाओं को दी मंजूरी।

ख़बर शेयर करें -

मुख्य सचिव ने व्यय वित्त समिति में विभिन्न विकास परियोजनाओं को दी मंजूरी।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की बैठक में राज्य में विभिन्न बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं के प्रस्तावों को अनुमोदित किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत हजारों करोड़ रुपये में है और इससे राज्य में स्वास्थ्य, यातायात और शहरी विकास को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर की बेटी इशिका अग्रवाल ने GMAT परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर ISB हैदराबाद में लिया दाखिला।

मुख्य सचिव ने 207.93 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा के कॉलेज परिसर के निर्माण कार्यों के पुनरीक्षित आगणन को स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा, 667.50 करोड़ रुपये की केन्द्र पोषित योजना के अंतर्गत ऊधमसिंह नगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई।

शहरी विकास को बढ़ावा देने के लिए देहरादून और ऋषिकेश में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण की परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई। इनमें 134.41 करोड़ रुपये की लागत से तहसील चौक, देहरादून में मल्टीलेवल कार पार्किंग तथा 125.60 करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम ऋषिकेश की भूमि पर मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देश पर सख्त चेकिंग अभियान, सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों पर लगाम।

इसके अलावा, 121.50 करोड़ रुपये की लागत से कार्गी चौक, देहरादून में आढ़त बाजार, 12.15 करोड़ रुपये की लागत से गढ़ी कैंट, देहरादून में कम्युनिटी हॉल और 12.01 करोड़ रुपये की लागत से नैनीताल के सैर का डांडा क्षेत्र में आंतरिक मार्गों के सुधारीकरण की योजनाओं को भी मंजूरी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने ‘टीवी 9 शिखर सम्मेलन 2025’ में किया प्रतिभाग, विकास व नीतियों पर रखे विचार।

बैठक में सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी सहित स्वास्थ्य, वित्त और पेयजल विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

इन परियोजनाओं से उत्तराखंड में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार, शहरी यातायात प्रबंधन और बुनियादी ढांचे के विकास को गति मिलेगी।