उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर पहुंचे सेंट जोसेफ के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में इनकम टैक्स कमिश्नर ने कहां कि सोसलमिडिया हमारा फ्रेंड है पर ओवर फ्रेंडली होना घातक है,पेरेंट्स को भी बच्चों पर इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. बता दें कि रामनगर के पिरूमदारा क्षेत्र में स्थित सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूम धाम से मनाया गया,जिसमे नन्ने मुन्ने बच्चों ने कार्यक्रम के जरिये पर्यावरण को बचाने के साथ ही संस्कृति के संगरक्षण को लेकर भी कई संदेश दिए.वहीं कार्यक्रम में पहुंचे इनकम टैक्स कमिश्नर अरविंद कुमार का बच्चों ने कार्यक्रमों के लिए दिए संदेशों से उनका मन मोह लिया.बता दे कि इसमें छोटे बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया.
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया.इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जागरूकता सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया.इनकम टैक्स कमिश्नर अरविंद कुमार ने कहा कि में बहुत संदेश देना चाहता था,पर बच्चों ने कार्यक्रमों के जरिये वे संदेश दे दिए।
उन्होंने कहाँ कि आज की भागदौड़ भरी जदगी में बच्चों के सर्वपक्षीय विकास के लिए जरूरी है कि माता-पिता उन्हें उचित समय दें। अध्यापकों द्वारा शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों पर भी अधिक बल दिये जाने की जरूरत है।
