‘नीट’ की तैयारी कर रही छात्रा ने फंदे पर झूलकर दी जान, दर्दनाक आत्महत्या की घटना”

ख़बर शेयर करें -

‘नीट’ की तैयारी कर रही छात्रा ने फंदे पर झूलकर दी जान, दर्दनाक आत्महत्या की घटना”

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

अलीगढ़ के महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र की राजविहार कालोनी में 5 फरवरी को एक सीआरपीएफ जवान की बेटी ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना की वजह साफ नहीं हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।बताया गया है कि 19 वर्षीय युवती नीट की तैयारी कर रही थी। वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, शांति बनाए रखने हेतु तैनात भारी पुलिस बल, SSP नैनीताल का स्पष्ट संदेश—कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।

 

 

पिता की गैर प्रांत में तैनाती है। 5 फरवरी दोपहर वह छत पर बने कमरे में पढ़ रही थी। तभी उसने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद मां जब किसी काम से गई, तो लाश लटकी देख उसकी चीख निकल गई।

शोर मचाने पर वहां तमाम लोग आ गए। बाद में उसे दीनदयाल अस्पताल भी ले जाया गया। मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।