जिलाधिकारी ने कहा जन समस्याओं का हल प्राथमिकता से करे अधिकारी – अस्पताल में जन ओषधि केंद्र में सभी दवाये रखने के दिए निर्देश।

ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी ने कहा जन समस्याओं का हल प्राथमिकता से करे अधिकारी – अस्पताल में जन ओषधि केंद्र में सभी दवाये रखने के दिए निर्देश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर : जिलाधिकारी वंदना ने शनिवार कोरामनगर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जन समस्याओं का समाधान जनता से समन्वय बनाते हुए त्वरित करे। जिलाधिकारी यहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ रामनगर के क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं की हालिया जानकारी ले रही थी। उन्होंने कंचनपुर छौई मैं प्रस्तावित हैली पोर्ट,आपदा के दृष्टिगत कोसी बैराज, राजकीय चिकित्सालय रामनगर, निर्माणाधीन बस अड्डा, पुरानी तहसील पार्किंग स्थल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आईटीआई मालधन चौड,का स्थलीय निरीक्षण के अलावा सुन्दर खाल के ग्रामिणो, के अलावा शिवनाथपुर पुरानी बस्ती,बैरीपुरा, चन्दन नगर मालधन चौड के क्षेत्रीय आम-जनमानस की समस्याऐ सुनी। मौके पर समस्याओ का समाधान करते हुए शेष समस्याओ को सम्बधित अधिकारिंयो को आम जनता के साथ समन्वय बनाते हुए समस्याओ का स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त समाधान करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतीय संस्कृति के रंग में रंगा समारोह, संस्कृति और परंपरा का उत्सव, रामनगर में मनाया गया भव्य बसंतोत्सव।

 

 

उन्होंने पेयजल,स्वास्थ्य सुविधा, जलभराव, विधुत, आवास, सड़क मरम्मत, गांव मे नशे का कारोबार,अवैध कब्जा आदि समस्याऐ प्रमुखता से सामने आई जिनमें जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किय है। उन्होंने कंचनपुर छोई में प्रस्तावित हैलीपेड निरीक्षण के दौरान डीएफओ एवम पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए डीएम को बताया की हैलीपोड का डीपीआर शासन को प्रेषित किया जा चुका है तथा फारेस्ट लैंड का प्रपोजल ऑनलाइन कर दिया गया है। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारी को शासन से समन्वय बनाते कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर,समुदायिक स्वास्य केन्द्र निरीक्षण के दौरान ने रोगियों के वार्ड, आपातकालीन कक्ष एवं प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र का निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित सीएमएस को आपातकालीन वार्ड में डाक्टरों की ड्यूटी एवं नाम मोबाईल न○के साथ लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  स्मार्ट सिटी मॉडल पर सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण, मुख्यमंत्री ने स्वयं भी पेंटिंग की।

 

 

निरीक्षण के दौरान लोगों द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र में जिन दवाईयों की रोगियों को आवश्यकता होती है वे दवाईयां नहीं मिलती है जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस को औषधि केन्द्र में सभी प्रकार की दवाईयां उपलब्ध कराने,सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। कहा मरीजो का भलीभांति देखरेख करते हुए काउंसिलिंग भी करे। रामनगर मे निर्माणाधीन हाईटैक बस स्टेशन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि मैनपावर बढ़ाने, कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने, उपजिलाधिकारी रामनगर को कार्याें की मानिटरिंग करने के साथ ही कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में यातायात नियमों का सख्त पालन, 29 वाहन चालान व स्कूलों में जागरूकता अभियान।

 

 

कोसी बैराज निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता सिचाई ने डीएम को बताया की कोसी बैराज के सुरक्षा कार्य की डीपीआर शासन को प्रेषित की जा चुकी है। शासन स्तर से कमेटी का गठन किया जा चुका है शीघ्र ही कमेटी स्थलीय निरीक्षण करेगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों का निर्देश दिये है कि अधिकारी कमेटी के साथ समन्वय कर कार्य प्रारम्भ की कायावाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय उपजिलाधिकारी गोरव चटवाल, के साथ ही संबंधित विभागो के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलाव क्षेत्रीय आम नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *