फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव सूचना पर पहुंची पुलिस मैं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

कानपुर देहात में अमराहट थाना क्षेत्र के महटौली गांव में बुधवार को घर के अंदर में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

वहीं, मृतका के हाथ पर एक नोट भी लिखा हुआ था, जिसे मिटाने का भी प्रयास किया गया था। महटौली गांव निवासी धीरेंद्र राजपूत ने बताया कि बेटे शिवाजी की 2021 दिसंबर को औरैया के थाना बेला के जडेर गांव निवासी संध्या देवी उर्फ रेशमा (22) से शादी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

बुधवार को सभी लोग खाना खाने के बाद खेत पर काम करने के लिए चले गए। घर में बहू अकेली थी। इस दौरान उसने कमरे की छत पर लगे लोहे के कुंडे में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। जब वह घर लौटे तो बहू को फंदे से लटका देखा।  सूचना पर सीओ प्रिया सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की। मृतका के हाथ पर सासू ने किया गलत काम लिखा मिला। यहीं पर कुछ लाइनें पेन से मिटाने की कोशिश की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *