पिरूमदारा सती मंदिर के समीप भीषण सड़क दुर्घटना, बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल।

पिरूमदारा सती मंदिर के समीप भीषण सड़क दुर्घटना, बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल।
ख़बर शेयर करें -

पिरूमदारा सती मंदिर के समीप भीषण सड़क दुर्घटना, बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर, पिरूमदारा। नेशनल हाईवे 309 पर हल्दुवा स्थित सती मंदिर के समीप रविवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी। एक कार और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में बाइक सवार महिला की गोद में बैठी छोटी बच्ची भी गिर गई, लेकिन गनीमत रही कि उसे गंभीर चोट नहीं आई।

यह भी पढ़ें 👉  “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत नैनीताल पुलिस की दोहरी कार्रवाई – स्मैक और शराब तस्कर गिरफ्तार।

 

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पिरूमदारा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों एवं 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  "ऑपरेशन कालनेमि" के तहत नैनीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई — 56 बाबाओं की हुई पहचान, 5 गिरफ्तार, 8 के विरुद्ध चालानी कार्रवाई।

 

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, जिससे हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत नैनीताल पुलिस की दोहरी कार्यवाही: स्मैक व शराब तस्कर गिरफ्तार।

 

 

सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और विशेष रूप से हाईवे पर चलते समय सतर्कता बरतें।