डकैती कांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के डोईवाला स्थित घर में डकैती का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने कुल चार बदमाशों को पकड़ लिया है। लेकिन, अभी माल बरामदगी के लिए जद्दोजहद चल रही है। इस वारदात में मुजफ्फरनगर के नावेद गैंग का हाथ सामने आया है। इस डकैती कांड को 10 बदमाशों ने अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में किस दिन होगी आयोजित देखिये पूरी खबर। 

 

 

डोईवाला में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डैकेती के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को बुधवार गिरफ्तार किए। मंत्री के भाई शीशपाल के घर लकड़ी और पीओपी का काम कर चुके ठेकेदार ने डकैती की योजना बनाई थी। घटना के लिए मूजफ्फरनगर के नावेद गैंग को बुलाया था।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

 

 

इसके साथ तौकीर की गैंग के बदमाश भी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। गैंग सरगना नावेद और तौकीर समेत पांच लोग फरार चल रहे हैं। पुलिस ने पांच लाख रुपये से अधिक कैश बरामद किए हैं। हालांकि जेवरात की बरामदगी नहीं हो सकी। घटना के खुलासे में कुल 52 अधिकारियों कर्मचारियों की टीम लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *