उत्तराखंड में बीते पांच महीने में हुई 13 बाघ-बाघिनों की मौत, इस मामले का निश्चित रूप से आंकलन किया जाएगा, अगर कोई दोषी पाया जाता है उस पर होगी कार्रवाई : मुख्यमंत्री – देखिए वीडियो।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

उत्तराखंड में बीते पांच महीने में हुई 13 बाघ-बाघिनों की मौत के बाद अब धामी सरकार इसका आंकलन करने की तैयारी में लगी हुई है। पत्रकारों से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि इस मामले का निश्चित रूप से आंकलन किया जाएगा। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो इसमें कार्रवाई जरूर होगी। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष अप्रैल में देश में बाघ गणना-2022 के आंकड़े जारी किए थे। उसमें पिछले चार वर्षों से बाघों की संख्या में 6.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री बोले - उत्तराखंड के युवाओं की ईमानदारी और लगन ही राज्य की सबसे बड़ी पूंजी।

 

 

 

देशभर में बाघों की संख्या करीब 3167 बताई गई है। वर्ष 2018 की गणना के अनुसार उत्तराखंड में बाघों की संख्या 442 है। हांलाकी राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में इस साल बीते पांच महीने में कुल 76 बाघों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक संपन्न

 

 

 

इनमें 12 बाघ केवल उत्तराखंड में मारे गए। बीते दो जून को भी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एक बाघ का शव मिला था। ऐसे में अब तक यहां 13 बाघों जान जा चुकी है। जिसके बाद अब धामी सरकार इसका आंकलन करने की तैयारी में लग गई है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *