अमित नौटियाल संवादाता
विकासनगर
कलसी चकराता मोटरमार्ग पर गहरी खाई मे गिरी पर्यटकों की कार हादसे मे कारसवार पर्यटकों मे महिला समेत तीन की मौके पर मौत एक घायल घटनास्थल पर पहुंची कालसी थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू मे जुटी।
पुलिस के अनुसार गाजियाबाद से चकराता घूमने जा रहे थे कारसवार चारो पर्यटक। देर रात वाहन अनियंत्रित होने से हुआ हादसा। वही पुलिस द्वारा हादसे का शिकार हुए महिला समेत तीन पर्यटकों की पहचान ऋषभ जैन पुत्र अतुल जैन निवासी पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद, उम्र- 27 वर्ष
सूरज कश्यप पुत्र नामालूम नि0- ग्राम दुहाई, गाजियाबाद, उम्र 27 वर्ष और गुड़िया पुत्री किशन सिंह निवासी छोटा बाजार सहादरा, दिल्ली, उम्र 40 वर्ष के रूप बताई जा रही है।जबकि हादसे मे बुरी तरह घायल हुए पर्यटक की पहचान ज्ञानेंद्र सैनी पुत्र नरपत सिंह निवासी 361 मालीवाला, गाजियाबाद उम्र 48 वर्ष मे हुई है।


