कक्षा आठ के एक छात्र की सर्पदंश से हूई मौत।

ख़बर शेयर करें -

कक्षा आठ के एक छात्र की सर्पदंश से हूई मौत।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र के गांव फलौदा में एक दुखद समय की घटना घटी, जहाँ कक्षा आठ के एक छात्र की सर्पदंश से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, सभी अधीनस्थों को प्रभावी जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश**कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता*

 

गांव के वातावरण में गम की महक छाई हुई है। छात्र का नाम युग त्यागी था, जो रविवार की रात अपने घर में शांति से सो रहा था। आचानक 12 बजे उसकी गर्दन पर सांप ने हमला कर दिया। छात्र ने अपनी आँखें खोली और घर में सांप को देखकर अपने परिजनों को सूचित किया।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

 

परिजनों ने तुरंत कदम उठाए और सांप को मार डाला, लेकिन उनकी पहुँच बहुत देरी हो गई थी। छात्र को मुजफ्फरनगर और मेरठ के उपचार केंद्र ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी मौत की घोषणा कर दी। युग त्यागी पुरकाजी के न्यू स्टेपिंग स्टोंस स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ रहा था।