कक्षा आठ के एक छात्र की सर्पदंश से हूई मौत।

ख़बर शेयर करें -

कक्षा आठ के एक छात्र की सर्पदंश से हूई मौत।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र के गांव फलौदा में एक दुखद समय की घटना घटी, जहाँ कक्षा आठ के एक छात्र की सर्पदंश से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  चोरों को SSP नैनीताल मीणा की खुली चेतावनी, “कानून से नहीं बच पाओगे”, मंदिर चोरी का खुलासा बना मिसाल, शातिर चोर 10 घण्टे के भीतर सलाखों के पीछे, 100% मूर्ति सहित माल बरामद, इलाके में पुलिस कार्यवाही की हो रही सराहना

 

गांव के वातावरण में गम की महक छाई हुई है। छात्र का नाम युग त्यागी था, जो रविवार की रात अपने घर में शांति से सो रहा था। आचानक 12 बजे उसकी गर्दन पर सांप ने हमला कर दिया। छात्र ने अपनी आँखें खोली और घर में सांप को देखकर अपने परिजनों को सूचित किया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, 18 घरेलू सिलेंडर जब्त।

 

परिजनों ने तुरंत कदम उठाए और सांप को मार डाला, लेकिन उनकी पहुँच बहुत देरी हो गई थी। छात्र को मुजफ्फरनगर और मेरठ के उपचार केंद्र ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद पाटकोट में नई शराब भट्टी लगाने की तैयारी, ग्रामीणों में उबाल,  ठेकेदार और आबकारी विभाग की मिलीभगत का आरोप, आंदोलन की चेतावनी।

 

, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी मौत की घोषणा कर दी। युग त्यागी पुरकाजी के न्यू स्टेपिंग स्टोंस स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ रहा था।