एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाने के दड़ौली गांव में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि शनिवार की रात दड़ौली गांव के लकड़मंडी में एक घर के सामने कुछ लोग बैठे हुए थे, तभी एक तेज रफ्तार कार इन लोगों को कुचलते हुए पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों मृतक एक ही परिवार के हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के टेढ़ा गांव में हाथी का कहर, महिला पर जानलेवा हमला।

 

 

प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाना प्रभारी अशोक कुमार ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि ददौली गांव में एक परिवार के 5 लोग घर के सामने बैठे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार इन लोगों को कुचलते हुए पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 50 वर्षीय लल्लू राम, 35 वर्षीय राजेंद्र गुप्ता, 32 वर्षीया सरिता देवी और 8 वर्षीय अर्नव की मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  किसान ने की आत्महत्या, फेसबुक लाइव में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप।

 

 

 

फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई (Legal Action) की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *