जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना कर वायलर में गन्ना डाल कर शुभारम्भ किया।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
सितारगंज 18 नवम्बर 2023- शुगर मिल सितारगंज के गन्ना पेराई सत्र-2023-24 का जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने शनिवार को विधिवत पूज अर्चना कर वायलर में गन्ना डाल कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शुगर मिल में काफी पुरानी मशीने होने के कारण गन्ना पेराई सत्र के दौरान कई तरह की दिक्कते आती थी।
जिससे किसानो को अनेकों परेशनियों से जूझना पड़ रहा था इसको ध्यान में रखते हुये चीनी मिल को लीज पर दिया गया है। उन्होने कहा कि प्रबन्धक द्वारा बताया गया है कि शुगर मिल में मशीनों को आधुनिकरण कर नई मशीने भी लगायी जा रही है जिससे पहले 25 कुन्तल प्रतिदिन गन्ना पेराई होता था अब 32 कुन्तल प्रतिदिन गन्ना पेराई हो सकेगा। उन्होने कहा कि चीनी मिल आधुनिकरण होने से किसानो का गन्ना समय से सप्लाई होगा और गन्ने का भुगतान भी समय से होगा।
उन्होने कहा कि प्रबन्धक द्वारा चीनी मिल में नये प्लांट भी लगाया जायेगा जिससे कि आने वाले दिनों में कम समय में और अधिक गन्ने की पेराई हो सकेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि चीनी मिल लीज धारक द्वारा सरकार को पांच रूपया प्रति कुन्तल उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने कहा कि गन्ना किसानो को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा। इस दौरान किसानो ने जिलाधिकारी को अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय, प्रधान प्रबन्धक चीनी मिल राजीव लोचन शर्मा, किसान स0 लख्खा सिंह, बलराज सिंह, प्रकाश तिवारी, राजू यादव, जगदीश सिंह जिम्मी आदि उपस्थित थे।
———————————–
जिला सूचना अधिकारी उधमसिंह नगर फोन नं- 05944-250890