साइबर जागरूकता अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने निकाली जागरूकता रैली।

साइबर जागरूकता अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने निकाली जागरूकता रैली।
ख़बर शेयर करें -

साइबर जागरूकता अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने निकाली जागरूकता रैली।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल। माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशानुसार जिले में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के समापन अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के अध्यक्ष एवं माननीय जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार  के नेतृत्व में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

 

 

 

रैली को न्यायालय परिसर से माननीय जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती बीनू गुलयानी सहित विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के अधिकारी एवं छात्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार*

 

 

 

साइबर अपराधों के प्रति सतर्कता आवश्यक: जिला न्यायाधीश

माननीय जिला न्यायाधीश महोदय ने बताया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन में पूरे जिले में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन कर साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई

 

 

 

उन्होंने कहा कि तकनीकी प्रगति के इस दौर में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनसे बचाव हेतु सतर्कता और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। इस रैली का उद्देश्य आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति सचेत करना और उन्हें डिजिटल माध्यमों पर सुरक्षित रहने की जानकारी देना था।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश पर नशा तस्करों पर कड़ा वार, मुक्तेश्वर में 1.2 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार।

 

 

 

संयुक्त प्रयास से दिया साइबर सुरक्षा का संदेश

इस रैली में न्यायपालिका, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, अधिवक्तागण, अभियोजन विभाग, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, बीडी पांडे अस्पताल के छात्र एवं अधिकार मित्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी विभागों ने मिलकर बढ़ते साइबर अपराधों से बचने और सतर्क रहने का संदेश दिया

रैली के दौरान नारे लगाए गए और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई। रैली तल्लीताल जिला न्यायालय से मल्लीताल फ्लैट्स तक निकाली गई, जहां लोगों को साइबर अपराधों से बचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रभावित चुकुम और आंशिक अमरपुर गांव का विस्थापन तय, आमपोखरा में मिलेगा नया ठिकाना, प्रस्ताव जल्द जाएगा शासन को।

 

रैली में शामिल प्रमुख अधिकारी

इस अवसर पर माननीय जिला न्यायाधीश  सुबीर कुमार जी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती नेहा कुशवाहा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती बीनू गुलयानी, सिविल जज जूनियर डिविजन श्रीमती तनुजा, एडीएम श्री शिवचरण द्विवेदी, एसपी क्राइम  जगदीश चंद्रा, सीओ ऑपरेशन  सुमित पांडे, डीजीसी क्रिमिनल सुशील कुमार, चीफ एलएडीसी  सोहन तिवारी, डिप्टी एलएडीसी श्रीमती हेमा शर्मा, सहायक एलएडीसी श्रीमती प्रीता भट्ट, अधिकार मित्र श्रीमती उमा भंडारी एवं अंबिका, डीएलएसए कार्यालय टीम तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

 

 

इस रैली ने जिले के नागरिकों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने और डिजिटल माध्यमों का सुरक्षित उपयोग करने का महत्वपूर्ण संदेश दिया।