जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने आला अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग चंपावत से टनकपुर तक स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

चंपावत 01 मार्च 2023 राष्ट्रीय राजमार्ग 09 पर रात्रि में यातायात के सुचारू किए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने आला अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग चंपावत से टनकपुर तक स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने देखा कि किलोमीटर 108 धोन स्वाला के बीच पहाड़ी से मलवा आ रहा, जिसे रोके जाने हेतु स्थाई कार्य तथा सड़क किनारे दोनों ओर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के निर्देश मौके पर उपस्थित एनएच के अधिकारी को दिए। उन्होंने किलोमीटर 106 में भी सुरक्षा को देखते हुए रिफ्लेक्टर टेप व रेडियम लगाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने सुरक्षा के मद्देनजर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में अभी तक चेतावनी बोर्ड न लगाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को तत्काल दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर नैनीताल पुलिस का पर्यावरण को सलाम, लगाए 369 पौधे "मां के नाम"

 

 

 

उन्होंने किलोमीटर 101 में सड़क किनारे की दिवार गिरी होने पर सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल सुरक्षा के इंतजार कराने, रिफ्लेक्टर टेप लगाने के साथ ही जहॉ जहां सड़क उखड़ गई है वहा ब्लैक टॉप करने के निर्देश एनएच के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जहां जहां पर पहाड़ी का तत्काल ट्रीटमेंट करने की आवश्यकता है उसे भी दूरस्थ किया जाए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी कार्य 10 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अमोड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे देवी प्रसाद शर्मा के भवन जो खतरे की जद में आया है, का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया और उन्हें आवश्यक सहायता दिलाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  MDMA ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी: चंपावत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला गिरफ्तार।

 

 

चल्थी पुल के निर्माणाधीन होने के कारण सड़क सुधारीकरण का कार्य गतिमान है इसके चलते यातायात को डायवर्ड किया गया है, इस दौरान सड़क में धूल न हो इस हेतु सड़क में लगातार पानी छिड़काव करने के निर्देश एन एच के अधिकारियों को दिये। एनएच के अधिकारी ने बताया कि किलोमीटर 80 निकट सिंनयाडी में सड़क जो कट गई थी उसे मरम्मत कर दिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही हॉटमिक्स करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय, एनएच से इंजीनियरिंग सीपी श्रीवास्तव, आरडब्ल्यूडी से इंजीनियरिंग पीके वर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान: अवैध शराब की 3 पेटियों के साथ दो गिरफ्तार।

जिला सूचना अधिकारी, चंपावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *