प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग के निर्देशन में 14 टायरा को बिना रॉयल्टी के उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा।

ख़बर शेयर करें -

प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग के निर्देशन में 14 टायरा को बिना रॉयल्टी के उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा।

 

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर, वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के निर्देशन में आज दिनांक 21,10,2023 को वन सुरक्षा बल द्वारा गश्त के दौरान वाहन चेकिंग करते समय कोसी कांटा से डंपर 14 टायरा रजिस्ट्रेशन संख्या up 25 ft 8938 को बिना रॉयल्टी के उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  जमरानी बांध परियोजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश, विलम्ब पर कंपनी पर लगेगी पेनल्टी — सांसद अजय भट्ट।

 

 

वाहन को वन अभीरक्षा में लेकर बन्नाखेड़ा राजि परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।