#Pankaj_Bhatt_SSP_Nainital की कुशल रणनीति ने आखिर मृतका ममता बिष्ट के हत्यारे को ढूंढ निकाल कर भेजा सलाखों के पीछे।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

#Pankaj_Bhatt_SSP_Nainital की कुशल रणनीति ने आखिर मृतका ममता बिष्ट के हत्यारे को ढूंढ निकाल कर भेजा सलाखों के पीछे।

🔷 सीसीटीवी, साइबर, एसओजी तथा थाना की अलग अलग टीमों में लगे तमाम कुशल व अनुभवी अधिकारी व पुलिस कर्मियों के पर्यवेक्षण तथा अथक प्रयासों से हो सका खुलासा।
🔷 ग्रिल लगाने वाला निकला हत्यारा, हत्यारा मोहम्मद अशरफ उर्फ भूरा पुत्र अब्दुल नवी निवासी नई बस्ती किच्छा उधमसिंहनगर द्वारा लूट को अंजाम देने के लिए की गई ममता की हत्या।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर — भीमताल पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

 

 

🔷 आरोपी अशरफ उर्फ भूरा कर्जे में डूबने के कारण पैसे जुटाने के लिये वादी के घर में लूट की योजना बनाकर अपनी मोटर साईकिल की पहचान बदलकर व नम्बर प्लेट मे कपडा बांध कर अपने जेब में एक हथोडा लेकर गया। लूट करने के लिये उसके द्वारा वादी की पत्नी से अन्य जगह ग्रिल लगाने के लिये ग्रिल की फोटो खीचने व पानी पीने का बहाना बनाकर अपने जेब में रखे हथोडे से मृतका महिला के सिर पर पीछे से हथोडे से लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया और वादी के घर से जेवरात व नगदी लूट कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक संपन्न

 

 

🔷 मृतका से लूटा हुये आभूषण व नकदी तथा घटना को अंजाम देने के लिए प्रयुक्त हथौड़ी, आरोपी द्वारा पहने हुए कपड़े, जूते तथा मोटरसाइकिल भी की बरामद।
🔷 हत्या एवं लूट की घटना का अनावरण करने एवं आरोपियों को गिरफ्तारी करने में लगी नैनीताल पुलिस टीमों के द्वारा उक्त घटना का त्वरित एवं सुस्पष्ट अनावरण हेतु पुलिस के अधिकारियों एवं महानुभावों द्वारा पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु निम्नानुसार पुरस्कार की घोषणा की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता की नैनीताल पुलिस ने की मेजबानी,  कमिश्नर दीपक रावत ने किया शुभारंभ, एसएसपी मीणा ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह।

 

 

DGP Uttrakhand सर ने 01 लाख रुपए,
DIG कुमाऊं रेंज द्वारा 50 हजार,
SSP नैनीताल-25 हजार,
माo विधायक कालाढूंगी विधानसभा-21 हजार,
मेयर हल्द्वानी द्वारा 11 हजार रुपए की की
🔷 हल्द्वानी से उधम सिंह नगर तक हजारों सीसीटीवी
कैमरे खगाले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *