पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हज़ार का इनामी बदमाश घायल।

ख़बर शेयर करें -

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हज़ार का इनामी बदमाश घायल।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

आज़मगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत बलपुर गाँव में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा के मंदिर में नियमों की बलि! परीक्षा के बीच सरकारी कॉलेज में प्राइवेट अस्पताल का अवैध कब्जा।

घायल बदमाश की पहचान रवि के रूप में हुई है, जो थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। रवि के खिलाफ लूट, हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मौके पर पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला: निवेश दोगुना करने का झांसा देकर 8.10 लाख की ठगी, कंपनी मालिक गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अन्य फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।