रामनगर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स का उत्कृष्ट प्रदर्शन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। रामनगर महाविद्यालय में 79 यूके बटालियन एनसीसी की सब-यूनिट के कैडेट्स को ‘बी’ और ‘सी’ प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम.सी. पाण्डे ने सभी कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं में नेतृत्व क्षमता, व्यक्तित्व विकास, राष्ट्रभक्ति, सत्यनिष्ठा, समाज सेवा, अनुशासन एवं एकता जैसे गुणों का विकास करती है, जो उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।
एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ.) डी.एन. जोशी ने बताया कि ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षा में आठ कैडेट्स को ‘ए’ ग्रेड, 30 को ‘बी’ ग्रेड तथा चार को ‘सी’ ग्रेड प्राप्त हुआ। वहीं, ‘बी’ प्रमाण पत्र परीक्षा में 15 कैडेट्स को ‘ए’ ग्रेड और चार को ‘बी’ ग्रेड प्राप्त हुआ।
कैडेट्स ने एनसीसी के विभिन्न शिविरों जैसे आरडीसी, आईडीएसएससी, थल सैनिक शिविर, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’, आर्मी अटैचमेंट, ‘युवा आपदा मित्र’ और वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। साथ ही, स्वच्छता अभियान, नशामुक्ति जागरूकता, रक्तदान, मतदाता जागरूकता, पर्यावरण व जल संरक्षण जैसे सामाजिक अभियानों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
इस उपलब्धि पर 79 यूके बटालियन एनसीसी नैनीताल के कमान अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक तथा एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बी.एस. खडका ने सभी कैडेट्स को बधाई दी और उनके प्रदर्शन की सराहना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. एस.एस. मौर्या, 24 यूके गर्ल्स बटालियन की एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.) कृष्णा भारती, सूबेदार मेजर चंचल सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार महेश पाण्डे एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ ने भी कैडेट्स को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

