उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। वार्ड 18 के मोतीमहल जूनियर हाई स्कूल में नये छात्र-छात्राओं के प्रवेश के उपलक्ष्य पर प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस मौके पर वार्ड सभासद रूबीना सैफी के प्रतिनिधि डॉ.ज़फर सैफी के द्वारा नये प्रवेश लेने वाले छात्र- छात्राओं का माल्यापर्ण किया गया व उन्हें डायरी पेन देकर प्रोत्साहित भी किया गया। डॉ. सैफी द्वारा आत्मरक्षा के गुण सीखने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर समान्नित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा नये छात्र-छात्राओं के स्वागत में सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किए तथा भोजनमाताओ द्वारा नये प्रवेश पाने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया।
कार्यक्रम में अपने-2 सम्बोधन में मुख्यातिथि डॉ. सैफी, प्रिंसिपल ममता रानी, वरिष्ठ शिक्षक एसडी पांडे ने सभी अभिभावकों से अपने-2 बच्चों व आस पड़ोस के बच्चों के अधिक से अधिक प्रवेश सरकारी स्कूलों में कराये जाने का अनुरोध किया। इस मौके पर विद्यालय शिक्षक राजकुमार यादव, चन्द्रा पाठक, भोजनमाता दीपा जोशी, निशा कश्यप, फरजाना परवीन, अभिभावक संघ की अध्यक्ष बाला कश्यप, बाला कश्यप, बंटी अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा मोतीमहल प्राईमारी स्कूल में भी प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस मोके पर प्रधानाचार्य गरिमा ढोंडियाल, शिक्षिका गीता रिखड़ी आदि मौजूद रही।
