तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी दो की मौके पर हुई मौत जबकि तीन घायल।

ख़बर शेयर करें -

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी दो की मौके पर हुई मौत जबकि तीन घायल।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

उन्नाव जिले में मौरावां-मोहनलालगंज मार्ग पर लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गड्ढे  में जाकर पलट गई।  घटना में कार चालक सहित दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर एसओ फोर्स के साथ पहुंचे और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।यहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित किया, जबकि तीन को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांग युवा शक्ति संगठन की फर्रुखाबाद में बैठक सम्पन्न, अध्यक्ष दुर्वेश कुशवाह 'आज़ाद' ने दिव्यांग समाज को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

 

 

गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके परखच्चे उड़ गए। लखनऊ के मोहल्ला शांति नगर निवासी रामबिलास यादव का पुत्र विपिन यादव (29) अपनी कार से निकले थे।उनके साथ, पड़ोसी रज्जनलाल के बेटे मोहित कुमार (28), यदुनाथ यादव के पुत्र विवेक कुमार (35), अंबिका यादव के पुत्र राजवीर (25) और लखनऊ के रुचिखंड निवासी सर्वेश यादव के पुत्र पंकज (20) के साथ गुरुवार रात करीब नौ बजे  घर में बिना बताए सभी निकले थे।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा का स्टंटबाजों पर शिकंजा, इंस्टाग्राम में फेमस होने के चक्कर में अर्धनग्न होकर मेन रोड पर बाइक स्टंट ने पहुंचा दिया थाने, बाइक जफ्त।

 

 

 

कार विपिन यादव की थी और वही चला रहा था। मौरावां-मोहनलालगंज मार्ग पर कुदरा गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गई।

 

 

रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में मोहित उर्फ छोटू और विपिन यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई।वहीं, तीन दोस्त घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर मौरावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने विपिन और मोहित को मृत घोषित कर दिया। वहीं, तीन की हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। सीओ दीपक सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंच जांच की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *