
रामनगर जिम कार्बेट नेशनल पार्क के लिए प्रसिद्ध हैं दो वर्ष पूर्व में खुले, तराई पश्चिम वन प्रभाग के फाटो जोन ने, पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर, कार्बेट पार्क के और जोनों की चमक को थोड़ा फीका कर दिया है।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
तराई पश्चिम वन प्रभाग के फाटो जोन ने, इस पर्यटन सीजन में कि रिकॉर्ड कमाई, रामनगर जिम कार्बेट नेशनल पार्क के लिए प्रसिद्ध हैं, यहाँ पर हर वर्ष लाखों की संख्या में, देश विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं, लेकिन पिछले दो वर्ष पूर्व में खुले, तराई पश्चिम वन प्रभाग के फाटो जोन ने, पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर, जिम कार्बेट नेशनल पार्क की चमक को थोड़ा फीका कर दिया है, जब से फाटो जोन की शुरुआत हुई है तब से अब तक के पर्यटन सीजन अभी तक लगभग 2 करोड़ 65 लाख का रेवेन्यू हासिल कर लिया है।
जो कि अभी तक का फाटो जोन से मिलने वाला सबसे ज्यादा रेवेन्यू है, डीएफओ प्रकाश चंद आर्या ने बताया कि हमने फाटो जॉन से जंहा सरकार को लगभग 2 करोड़ 55 लाख का रेवेन्यू तो दिया है, साथ मे स्थानीय लोगों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया है, फाटो जॉन से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लगभग 12 से 15 लाख रुपये का व्यवसाय मिला है।
वही डीएफओ प्रकाश चंद आर्य ने बताया कि कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी जोन लगभग बंद हो चुके हैं। इसको लेकर भी फांटो जोन में पर्यटको के आने की उम्मीद है। वही रास्तों को लेकर उन्होंने बताया कि, बरसात की वजह से जो रास्ते बंद हो जाते हैं। उनको भी दुरुस्त किया जाएगा, इससे पर्यटकों को आने जाने में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।

