उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उधम सिंह नगर के किच्छा में फास्ट फूड की दुकान में आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। घटना में करीब दो लाख 70 हजार का माल जलकर खाक हो गया। व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला ने मौका मुआयना करते हुए पीड़ित व्यापारी को आर्थिक मदद का चेक सौंपते हुए प्रशासन से अग्निकांड में पीड़ित व्यापारी को मुआवजा देने की मांग की है। किच्छा में अनुपम सिनेमा मार्केट में प्रेम शंकर की वेज किंग के नाम से फास्ट फूड की दुकान है। सुबह अचानक दुकान में आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया और तमाम लोगों का जमावड़ा मौके पर लग गया।
व्यापारियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। अग्निकांड में दुकान में रखे दो फ्रिज, काउंटर, अलमारी, इनवर्टर, बैटरी सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना पर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला तमाम व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करते हुए पीड़ित व्यापारी को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
व्यापारी नेता नितिन फुटेला ने व्यापार मंडल के माध्यम से पीड़ित व्यापारी को 3100 रुपए का चेक सौंपते हुए प्रशासन से पीड़ित व्यापारी की आर्थिक मदद की मांग की। व्यापारी नेता नितिन फुटेला ने कहा कि व्यापार मंडल पीड़ित व्यापारी के साथ खड़ा है और पीड़ित की हर संभव मदद की जाएगी।
