दबंगई का खेल खत्म — SSP मंजुनाथ ने लिया तत्काल संज्ञान, सभी आरोपी पकड़े गए** पन्नू का लाइसेंसी लाइसेंसी रिवाल्वर जफ़्त लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही** दोहराई हरकत तो लगेगा गुंडा एक्ट और होगी जिला बदरी की कार्यवाही*

ख़बर शेयर करें -

*🚨 दबंगई का खेल खत्म — SSP मंजुनाथ ने लिया तत्काल संज्ञान, सभी आरोपी पकड़े गए** पन्नू का लाइसेंसी लाइसेंसी रिवाल्वर जफ़्त लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही** दोहराई हरकत तो लगेगा गुंडा एक्ट और होगी जिला बदरी की कार्यवाही*

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

SSP का सख्त संदेश: कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई तय… लगातार हरकतें दोहराई तो गुंडा अधिनियम व जिला बदर से नहीं बचेंगे।

रामनगर में PWD विभाग के टेंडर आवंटन के दौरान दयाल सिंह पन्नू निवासी बैलपाड़व व 06 अन्य साथियों द्वारा दबंगई दिखाकर प्रक्रिया को बाधित करने और डराकर टेंडर अपने नाम कराने का प्रयास किया गया।
इस पर SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  **KVR हॉस्पिटल: आयुष्मान योजना में लूट का खेल, मरीजों से वसूली, दवाइयों की हेरा-फेरी और सिस्टम की संदिग्ध चुप्पी**

पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और हंगामा कर माहौल बिगाड़ने वालों को वहीं से हिरासत में ले लिया।


🚔 रामनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

✔️ सभी 07 आरोपियों को हिरासत में लिया
✔️ दबंगों द्वारा उपयोग वाहन सीज
✔️ दयाल सिंह पन्नू से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद
✔️ दुरुपयोग की आशंका पर रिवॉल्वर जब्त, लाइसेंस निरस्तीकरण प्रक्रिया शुरू


📢 SSP NAINITAL के स्पष्ट निर्देश

👉 सरकारी प्रक्रिया में हस्तक्षेप, दहशत फैलाने या दबंगई करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
👉 आवश्यकता पड़ी तो गुंडा अधिनियम व जिला बदर की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस महकमे में फेरबदल, SSP मंजुनाथ टीसी ने जारी किए स्थानांतरण आदेश

👮‍♂️ हिरासत में लिए गए व्यक्ति

  1. सज्जन सिंह

  2. दयाल सिंह पन्नू

  3. नरेंद्र सिंह

  4. सर्वजीत सिंह

  5. विक्की सिंह

  6. सुखराज सिंह

  7. सरदूल सिंह
    (सभी निवासी — बन्नाखेड़ा)

यह भी पढ़ें 👉  *तेज तर्रार एसएसपी मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद* *निर्णय से पूर्व जिला प्रशासन–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई—सघन चेकिंग, सत्यापन अभियान, फोर्स व उपकरण तैयार, RPF की तैनाती और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी*

👮‍♂️ पुलिस टीम

  1. उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह

  2. उ0नि0 धर्मेंद्र सिंह

  3. का0 संजय

  4. का0 भूपेंद्र

  5. का0 तालिब


📌 मीडिया सैल — नैनीताल