छात्राओ ने फिर मारी बाजी: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड का 10वी और 12वी का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित।

ख़बर शेयर करें -

छात्राओ ने फिर मारी बाजी: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड का 10वी और 12वी का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर-  आज उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया,जिसमे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही छात्राओ ने फिर मारी बाजी। अगर 10वी कक्षा में जेबीएस जीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में अपना नाम दर्ज किया। वहीं इंटरमीडिएट में प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया एवं हल्द्वानी की कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना नाम दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया 2025 कैलेंडर और पुस्तिका

Result show : —

UBSE UK Board Class 12th Result 2024 Register

ubse-uk-board-class-10th-result-2024

 

हाई स्कूल में परीक्षा फल 89.14 रहा इसमें बालकों का उतार प्रतिशत 85.59 तथा बालिकाओं का उत्तर प्रतिशत 92.54 रहा,हाई स्कूल में प्रियांशी रावत गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा ने 500 से 500 अंक प्राप्त कर 100% अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त विशेषता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

 

 

दूसरे स्थान पर शिवम मलेथा रहे जो जनता hss रुद्रप्रयाग ने 500 में से 498 अंक प्राप्त काल कुल 96.6% अंक प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर आयुष गढ़वाल ने 500 में से  495 अंक प्राप्त कर 99% अंक प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामनगर में पांच दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का समापन।

 

 

और 12वी की बात करें तो 12 वी में प्रथम स्थान पर 12 वीं में पीयूष खोलीया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से 498 अंक के साथ संयुक्त रूप से किया टॉप। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड का आज 10वी और 12 वी का परीक्षापरिणाम आज उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की उपस्थिति में जारी कर दिया गया,इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है।

 

इस बार उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनकी मेहनत का फल आज घोषित कर दिया। जिसमे इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है, पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही.

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड में साहसी बच्चों को मिलेगा राजकीय सम्मान"

 

बता दें कि इस साल यह परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थी. जिसमें इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. जिसमें 10 वीं में 1,16,823 जबकि 12वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था. वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड में 156 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.वहीं, परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 27 मार्च से 10 अप्रैल तक चला था।