उधम सिंह राठौर -प्रधान सम्पादक

रामनगर – पहुँचे जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल ने मालधन में अवैध खनन पर टीम बना कर लगातार कार्यवाही करने की बात कही हैं। साथ ही अवैध खनन में कई बड़े लोगो के मिले होने की असंका व्यक्त की है। आपको बता दे कि मालधन में स्थित ढेला नदी कुछ समय से खनन माफियाओं के लिए सोने की चिड़िया बनी हुई है। मालधन ढेला नदी में रिवर ट्रेंनिग कार्य की आड़ में जमकर अवैध खनन किया जा रहा हैं।
अवैध खनन कर ढेला नदी में जो गहरे गड्ढे किये थे उसमे कुछ दिन पूर्व एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी। और जनता के जमकर विरोध किया था उसके बाद ये अवैध खनन कुछ समय के लिए बंद हो गया था। रिवर ट्रेंनिग के कार्य की आड़ में फिर आज से इस अवैध खनन की शुरुआत हो गई हैं।
