सरकार सो रही है, जनता रो रही है’ कांग्रेस का रामनगर में विरोध प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

ख़बर शेयर करें -

सरकार सो रही है, जनता रो रही है’ कांग्रेस का रामनगर में विरोध प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर, 11 जून।
रामनगर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था और विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने जनसमस्याओं के समाधान की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि “इन दिनों सीजन में रामनगर से ढिकुली, मोहान या मोहान से रामनगर आने-जाने में 7 से 10 घंटे लग रहे हैं। बीते रविवार को पिथौरागढ़ का ट्रैफिक इसी मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया, जिससे रात 11 से 12 बजे तक भयंकर जाम लगा रहा।” उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रही है। “कुछ दिन पहले दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी गई, सौभाग्यवश उसकी जान बच गई, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है,” उन्होंने कहा।

रावत ने यह भी आरोप लगाया कि “नैनीताल पुलिस खनन और ट्रैफिक वसूली में लगी है और अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। रामनगर में नशा और अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पर बिखर गया परिवार का सपना, रामनगर हादसे में एक की मौत, दो गंभीर घायल।

विकास प्राधिकरण को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि “प्राधिकरण अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर लोगों को मनमाने ढंग से नोटिस थमा रहा है। इन नोटिसों में न तो स्पष्ट हकबंदी है और न ही संबंधित व्यक्ति का नाम। लोगों में भय का माहौल बनाकर उन्हें धमकाया जा रहा है कि उनके मकान गिरा दिए जाएंगे।”

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी–अनुराग ठाकुर की शिष्टाचार भेंट।

पूर्व विधायक ने सरकार पर जनहित की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि “राज्य सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और सुरक्षा देने में विफल रही है, और अब जनता पर ही अवैध मुकदमे थोप रही है।”

ज्ञापन सौंपने वालों में नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, ओम प्रकाश, महिला नगर अध्यक्ष ललिता उपाध्याय, ऊषा जोशी, पुष्पा देवी, अनिल अग्रवाल, तारा सिंह नेगी, भुवन पांडे, मो. यूसुफ, गिरधारी लाल, शंकर लाल, भुवन चंद्र, महेन्द्र आर्या, नवीन सुनेजा, हरदीप सिंह, राजेन्द्र छिमवाल, जावेद खान, कैलाश त्रिपाठी, अनीश आलम, लईक अहमद, सुरेंद्र कुमार, रईस अहमद, सनब्बर अली, नजाकत अली, धीरज सती, प्रेम जैन, गोपाल रावत, भास्कर चमियाल, देवेंद्र चंदौला, नवीन तिवारी, आफाक हुसैन, भोपाल राम, ख़ुर्शीद आलम, अक्षत तिवारी, सुमित तिवारी, वीरेंद्र तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  **कुमाऊँ की नारियों, देवी-देवताओं और लोकसंस्कृति पर आपत्तिजनक बयान से उबाल, पुलिस को सौंपी गई तहरीर, मुकदमा दर्ज।

पूर्व विधायक रावत ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इन गंभीर समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं किया, तो कांग्रेस पार्टी जनहित की इस लड़ाई को और मजबूती से लड़ेगी।