उत्तराखंड सरकार ने एक नया आदेश दिया है जिसमें एक अप्रैल सन 2023 से विधवा /वृद्धा/विकलांग / किसान/तलाकशुदा सहित अन्य पेशन ऑनलाइन ही जमा होगे।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हुसैन – सवाददाता

उत्तराखंड सरकार ने एक नया आदेश दिया है कि एक अप्रैल सन 2023 से विधवा /वृद्धा/विकलांग / किसान/तलाकशुदा सहित अन्य पेशन ऑनलाइन ही जमा होगे नया आवेदन आज पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने मुख्य मंत्री उत्तराखंड को एक ज्ञापन / धरना / उग्र प्रदर्शन किया , सहयाक समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेज कर मांग कि पुरानी जो व्यवस्था थी उस के तेहेत नाए पेंशन आवेदन की वह बहाल की जाय न्यू आदेश से गरीब लोगो को आर्थिक भार पड़ेगा लोगो को काई दिकते आएगी गरीब और अनपढ़ लोगो को ई सेंटर के चक्कर लगाने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ।BIS के 79वें स्थापना दिवस पर गुणवत्ता उत्कृष्टता के लिए संदीप गुप्ता व आदित्य अग्रवाल सम्मानित।

 

 

सलमानी ने कहा कि जो गरीब विधवा थी उन को कुछ साल पहले 20000 बीस हजार रुपया मिलता था राष्टीय पारिवारिक सुरक्षा योजना के तहत इस सरकार ने उस को भी बन्द कर दिया , इसी प्रकार विधवा की पुत्री के विवह के लिए पहले शादी के लिए 50000 पचास हजार रुपया मिलता था उस के नियम इतने कठोर बना दिए
की लोगो को पेशा नहीं मिलता सलमानी ने कहा कि को महिलाए वृद्धा पेंशन पा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  *सोशल मीडिया की सनक बनी मुसीबत, अब हर कदम पर अब नजर* *जमानत मिली, लेकिन सुकून नहीं: ब्लॉगर की राह में अब भी जेल का खतरा* *कई मुकदमे: अन्य जनपदों से रिमांड की आशंका*

 

उनकी पुत्री के विवह के लिए आर्थिक सहायता दी जाय ताकि गरीब वृद्धा महिलाओं की पुत्री का विवाह हो सके सलमानी के साथ बहुत सी विधवा/ वृद्धा /विकलांग लोगो ने तहसील परिसर में सरकार और समाज कल्याण विभाग के विरुद्ध जम कर नारे बाज़ी की और ऑनलाइन जमा करने वाले आदेश को वापस लेने की माग की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी मेला 2026 को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *