राज्यपाल ने राजभवन नैनीताल में की प्रशासनिक समीक्षा बैठक, दी दीर्घकालिक योजनाएं बनाने के निर्देश।

राज्यपाल ने राजभवन नैनीताल में की प्रशासनिक समीक्षा बैठक, दी दीर्घकालिक योजनाएं बनाने के निर्देश।
ख़बर शेयर करें -

राज्यपाल ने राजभवन नैनीताल में की प्रशासनिक समीक्षा बैठक, दी दीर्घकालिक योजनाएं बनाने के निर्देश।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 26 मई 2025 – उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने सोमवार को राजभवन नैनीताल में कुमाऊं मंडल एवं नैनीताल जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें कर क्षेत्र की प्रशासनिक, विकासात्मक एवं पर्यटन संबंधी स्थिति की समीक्षा की।

बैठकों की शुरुआत कुमाऊं मंडल आयुक्त श्री दीपक रावत के साथ हुई, जिसमें राज्यपाल ने मंडल से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यटन सीजन के चलते नैनीताल में पर्यटकों का अत्यधिक दबाव देखने को मिल रहा है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो रही है। उन्होंने ट्रैफिक जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नवोदय विद्यालय तपोवन में वालीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट के लिए सांसद निधि से धनराशि दी जाएगीः राज्यसभा सांसद नरेश बंसल

राज्यपाल ने यह भी कहा कि नैनीताल के अतिरिक्त वैकल्पिक पर्यटन स्थलों का विकास किया जाना चाहिए, ताकि पर्यटक दबाव को संतुलित किया जा सके और क्षेत्र में समग्र पर्यटन विकास सुनिश्चित हो।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनफील्ड अकैडमी में “लेवल अप प्रेजेंट 3/3 इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट” का भव्य शुभारंभ।

इसके बाद, उन्होंने आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल से कानून व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी वंदना और एसएसपी पी.एन. मीणा के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  *हर चुनौती को अवसर में बदला, हर सफलता में टीम को श्रेय दिया — यही रहा एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का अंदाज़* *अपने कार्यकाल में 1130 तस्कर किये गिरफ्तार, 23 करोड़ का अवैध नशा जब्त* *कर्मचारियों ने कहा.. आपने हमें सिखाया कि पुलिसिंग सिर्फ ड्यूटी नहीं, एक जिम्मेदारी और जज़्बा है* *एसएसपी ने जनपद की जनता, मीडिया और पुलिस बल को दिया धन्यवाद*

राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्यटकों की सुविधा, स्थानीय नागरिकों की सहूलियत और क्षेत्रीय विकास के लिए सभी योजनाओं को समयबद्ध व प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए।