सलीम अहमद साहिल – संवादाता

पस्चिमी डिवीजन रामनगर की आमपोखरा रेज के सिवनाथपुर पुरानी बस्ती मालधन में मामला बीती शाम का हैं जब सवजीत नामक ब्यक्ति घर से कुछ दूरी पर अपने जानवरो को चरा रहा था तभी अचानक एक बाग ने उसके जानवरो पर हमला कर दिया। वाघ के हमले में एक एक भेस की मौत हो गई और दो जानवर जंगल की ओर भाग गए है। ग्रामीणों की खोजबीन के बाद भी अभी तक दो जानवरो का पता नही चल पाया हैं। इस घटना से पशुपालकों में अब भय का महौल बना हुआ हैं। मालधन में इससे पहले भी वाघ ओर गुलदार कई ग्रामीणों के घर मे घुसकर जानवरो पर हमला भी कर चुके हैं।
