हार्डवेयर कारोबारी को पुलिस ने रात तीन बजे हापुड़ से सकुशल किया बरामद।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

बुलंदशहर के खुर्जा से अपहृत हार्डवेयर कारोबारी राजकुमार आहूजा को पुलिस ने रात तीन बजे हापुड़ से सकुशल बरामद कर लिया है। बताया गया है कि शनिवार सुबह आहूजा को खुर्जा से अपहरण कर लिया था। बदमाशों ने दो करोड़ की फिरौती मांगी थी, तभी से बुलंदशहर और हापुड़ समेत कई जिले की पुलिस राजकुमार आहूजा का पता लगाने में जुटी हुई थी। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश आहूजा को हापुड़-बुलंदशहर मार्ग पर सुनसान जगह पर फेंक कर चले गए। पुलिस अभी आहूजा से जानकारी जुटा रही है कि आखिर बदमाशों ने उनको कहां-कहां रखा था और किस बदमाश ने उनका अपहरण किया था। वहीं रात में एडीजी और आईजी भी बुलंदशहर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट, 480 से अधिक दुकानों की हुई सघन चेकिंग।

 

मोहल्ला गोयंका कॉलोनी निवासी हार्डवेयर व्यापारी राजकुमार रसवंत शनिवार सुबह करीब 5.45 बजे घर से स्कूटी लेकर सुबह की सैर पर निकले थे। वह रोजाना घर से स्कूटी लेकर एनआरईसी कॉलेज जाते हैं और मैदान में टहलते हैं। शनिवार सुबह करीब छह बजे जब वह नॉवल्टी रोड पर पहुंचे तो एक वैन में आए बदमाशों ने उन्हें रोक कर जबरन कार में खींचकर बैठा लिया। उसके बाद वह रजवाहे की ओर चले गए। इस दौरान व्यापारी की स्कूटी वहीं गिर गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी। करीब दस मिनट बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू किया। व्यापारी के पुत्र निशांत ने तहरीर देकर बताया कि पिता के अपहरण की सूचना उन्हें सुबह करीब 6.33 बजे एक व्यक्ति ने फोन पर दी। उसके बाद वह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सूचना मिलने पर आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी देहात बीबी चौरसिया भी मौके पर पहुंच कर जांच की। साथ ही आसपास के जनपदों में भी सूचना देकर बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *