तेज रफ्तार कंबाइन मशीन ने मचाया कहर, सब्जी लदी गाड़ी पर चढ़ी, युवक गंभीर रूप से घायल।

तेज रफ्तार कंबाइन मशीन ने मचाया कहर, सब्जी लदी गाड़ी पर चढ़ी, युवक गंभीर रूप से घायल।
ख़बर शेयर करें -

तेज रफ्तार कंबाइन मशीन ने मचाया कहर, सब्जी लदी गाड़ी पर चढ़ी, युवक गंभीर रूप से घायल।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

गोरखपुर/पटना: मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे चौरीचौरा के कुंदन मार्केट में दर्दनाक हादसा हो गया। गोरखपुर से बिहार के पटना जा रही तेज रफ्तार कंबाइन मशीन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी सब्जी लदी मिनी लोडर गाड़ी पर चढ़ गई। इस हादसे में मिनी लोडर पर पीछे बैठे अनूप (26) पुत्र भीम, निवासी गगहा थाना ग्राम सोहगरवा, बुरी तरह फंस गए।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूर्व बनभूलपुरा में पुलिस का फ्लैग मार्च, क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा के कड़े प्रबंध।

एक घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझता रहा अनूप

कंबाइन मशीन के पहिए के नीचे दबे अनूप का शरीर कमर से नीचे के हिस्से तक पूरी तरह फंस गया। वह दर्द से कराहता रहा, लेकिन तत्काल उसे बाहर निकालना संभव नहीं हो सका। स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से मशीन को हटाया गया, तब जाकर करीब एक घंटे बाद अनूप को बाहर निकाला गया

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुछड़ी में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई: 52 अवैध घर ढहाए, 90 से अधिक परिवार प्रभावित

डेढ़ घंटे तक रुका फोर लेन मार्ग, चालक हिरासत में

इस हादसे के कारण गोरखपुर-देवरिया फोर लेन मार्ग करीब 1.5 घंटे तक जाम रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंबाइन मशीन और उसके चालक को हिरासत में ले लिया।अनूप सब्जी लदी मिनी लोडर गाड़ी से चौरीचौरा के कुंदन मार्केट में सब्जी बेचने आया था। हादसे के बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखी गई।

यह भी पढ़ें 👉  अंधेरे का फायदा उठाकर पूछड़ी में लूट, सैलरी के पैसे छीने।