SSP नैनीताल के सख्त रुख का असर, मंदिर से घंटी चुराने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे।

ख़बर शेयर करें -

SSP नैनीताल के सख्त रुख का असर, मंदिर से घंटी चुराने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 17 मई 2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों के अनुपालन में नैनीताल पुलिस लगातार अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में भूमिया मंदिर, नैनीताल से घंटियां चुराने वाले एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा, ऋषिकेश व भगवानपुर में नकली उत्पाद जब्त।

दिनांक 16 मई 2025 की रात 10:58 बजे, थाना तल्लीताल पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान एक व्यक्ति को मंदिर की घंटियां चोरी करते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अजय कुमार पुत्र किशोरी लाल है, जो मल्ला भूमियाधार, थाना तल्लीताल का निवासी है। उसके कब्जे से 9 घंटियां व 1 घंटी का टुकड़ा बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जीएसटी छापे पर उठे सवाल — ट्रांसपोर्टर ने लगाया “व्यक्तिगत स्वार्थ” में कार्रवाई का आरोप।

अभियुक्त ने पूछताछ में चोरी का कारण शराब की लत बताया। पुलिस द्वारा उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नैनीताल भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

  • उ0नि0 श्याम सिंह बोरा

  • का0 मलकित सिंह

  • का0 पदम सिंह

  • का0 दीपक जोशी

इस सफलता का श्रेय पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नैनीताल प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण को भी जाता है, जिनके नेतृत्व में थाना तल्लीताल की टीम ने तत्परता से कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

नैनीताल पुलिस का संदेश:

धार्मिक स्थलों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है। समाज की आस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।