उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

काशीपुर में आज पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने कोतवाली काशीपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण कर सरकारी संपत्ति का रखरखाव करने तथा उच्चाधिकारियों के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए, बता दें सीओ ने कोतवाली काशीपुर का आज अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने माल खाने में लंबित पड़े माल का निस्तारण न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसके निस्तारण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रविवार शाम सीओ वीर सिंह स्थानीय कोतवाली के मुआयने के लिए पहुंचे। कोतवाली में रखे असलहा की साफ-सफाई की बारिकी से जांच करने के साथ ही रिकार्ड रूम में दर्ज कारतूस की संख्या के साथ ही अन्य पत्रावलियो की भी गणना की गई।
कोतवाली के भवन के साथ ही आवासीय परिसर का निरीक्षण भी किया। कोतवाली व् कोतवाली के आवासीय परिसर की ओर साफ़ सफाई जैसी व्यवस्था भी दुरुस्त मिली। माल खाने से संबंधित त्रुटिया मिलने पर प्रस्ताव तैयार करवाने के निर्देश भी दिए। सीओ ने माल खाने के रख-रखाव पर भी विशेष ध्यान देने के साथ साथ माल खाने में अनावश्यक रखे माल के निस्तारण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए व् मुआयना कर पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुन उनके निस्तारण का आश्वाशन दिया।























