अन्तर्राज्यीय शूटर को पुलिस की मुस्तैदी से किया गिरफ्तार बड़ी घटना होने से बची।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक 

उधम सिंह नगर  – दिनाक 5/9/2022 को हरेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी पुलभटटा थाना पुलभटटा जिला ऊधम सिंह नगर द्वारा कोतवाली किच्छा मे तहरीर दी कि दिनाक 3.9.2022 को मै अपने नौकर अमरनाथ के साथ किसी काम से रूद्रपुर जा रहा था कि देवरिया से पहले दो व्यक्तियो द्वारा मेरी गाडी को रोकने का ईशारा किया मेरे द्वारा रोककर देखा तो जीशान निवासी रूद्रपुर उसके साथ एक व्यक्ति खडा था जीशान ने कहा कि मैने आपको रूपये देने के लिये फोन किया था लेकिन तुमने रूपये नही दिये अगर तुमने 10 लाख रूपये नही दिये तो मै तुम्हारे लडके मोनू को जान से मरवा दूँगा इसके साथ वाले लडके ने भी कहा कि मैने पहले भी कई मर्डर कर रखे है और तमंचा दिखा हुये कहा कि जिशान को 10 लाख रूपये नही दिये तो यकीन मानो मै ही तुम्हारे लडके को जान से मार दूंगा तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर FIR NO 361 / 2022 U/S 386 IPC पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, सभी अधीनस्थों को प्रभावी जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश**कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता*

 

जिसकी विवेचना उ.नि. सुनील बिष्ट के सुपुर्द की गयी। अभियोग के सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर के दिशा निर्देश, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सितारंगज व प्रभारी निरीक्षक किच्छा के पर्यवेक्षण मे एक टीम का गठन किया गया। दिनाक 5/6/2022 को मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि जिन अभियुक्तो की आप तलाश कर रहे है। वह प्रेमदीप बैकट हाल देवरिया के पास कार मे बैठे है कही जाने की फिराक में है। पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो फारचूर्नर गाडी रजि0 नं0 UK04 S 2128 मे जीशान पुत्र इरफान नवी निवासी शान्ति विहार रूद्रपुर व सुलेमान पुत्र रजा हुसैन निवासी सकटुवा थाना बिलासपुर जिला रामपुर बताया। दोनो के कब्जे से एक एक तमंचा 315 बोर व दो-दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये। दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

 

जिसका थाना हाजा पर FIR NO 362/22 U/S 3/25 A ACT पंजीकृत किया गया। अभियुक्त जीशान से सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया कि मैने रूद्रपुर और लालपुर मे मकान लिया है जिस पर करीब 12 लाख रूपये लोन का मुझपर चढ गया है मुझे रूपयो की सख्त जरूरत था जिस कारण मैने सुलेमान को हरेन्द्र सिंह को डरा धमका कर रूपये लेने के लिये 02 लाख रूपये में तय करके बुलाया था इस अलावा मुझको हिना से रूपये लेने थे। हिना के साथ मेरे रूपयो का लेन देन चल रहा था। हिना मान का भाई मोनू थे तथा उसका दोस्त डम्पी रूपये देने से रोक रहे थे। मुझको मोनू तथा डिम्पी दोनो को मारना था क्योकि ये दोनो मेरे रूपये लेने मे अंडगा लगा रहे थे। आज मुझको रूपये नही मिलते तो हम मौका मिलते ही मोनू व डम्पी को जान से मार देते। दोनो अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *