जनपद ऊधम सिंह नगर में गलत नम्बर प्लेट का प्रयोग करने वाले वाहनों के विरूद्ध चलाया गया सघन चैकिंग अभियान, कुल 749 वाहनों का चालान, 57 वाहनों को किया सीज।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

जनपद ऊधम सिंह नगर में गलत नम्बर प्लेट का प्रयोग करने वाले वाहनों के विरूद्ध चलाया गया सघन चैकिंग अभियान।

दोषपूर्ण नम्बर प्लेट का प्रयोग करने पर 57 वाहनों को किया सीज व कुल 749 वाहनों का किया गया चालान।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० मंजूनाथ टीoसीo महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात महोदय के निर्देशन में दिनांक 20-04- 2023 से 27- 04- 2023 तक जनपद में ट्रैक्टर ट्राली / डम्पर / कैन्टर इत्यादि भारी वाहनों में दोषपूर्ण नम्बर प्लेट (स्पष्ट रूप से न दिखाई देने वाली) का प्रयोग करने एवं वाहन के आगे-पीछे बिना नम्बर प्लेट तथा ए०आर०टी०ओ० द्वारा जारी नम्बर प्लेट से भिन्न नम्बर प्लेट का प्रयोग करने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़ :- रामनगर में स्मृति वन अपर कोसी ब्लॉक में टाइगर ने एक गाय को बनाया अपना निवाला।

 

 

उक्त अभियान के दौरान जनपद ऊधम सिंह नगर में वाहनों द्वारा दोषपूर्ण नम्बर प्लेट का प्रयोग करने वाले “कुल 749 वाहनों का” चालान किया गया जिसमें से “57 वाहनों को सीज” किया गया।जनपद ऊधम सिंह नगर में वाहनों में दोषपूर्ण नम्बर प्लेट का प्रयोग करने वाले वाहनों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी l

यह भी पढ़ें 👉  अतिथि शिक्षिकाओं को 180 दिनों का प्रसूती अवकाश: मुख्यमंत्री धामी और शिक्षा मंत्री रावत का निर्णय।

 

 

#जनता से अपील— पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात महोदय ऊधमसिंहनगर द्वारा जनपद में संचालित सभी वाहन चालकों से वाहनों में स्पष्ट नम्बर प्लेट का प्रयोग करने की जनता से अपील की जाती है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *