सभासद भुवन सिंह डंगवाल, सिंचाई विभाग के अधिकारीगण एई मयंक मित्तल व जेई रविंद्र द्वारा पंपापुरी, भरत पुरी, दुर्गापुरी व कौशल्या पुरी के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से कोसी नदी का जायजा लिया।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रामनगर- लगातार तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए, आज दिनांक 10 अक्टूबर को क्षेत्रीय सभासद भुवन सिंह डंगवाल, सिंचाई विभाग के अधिकारीगण एई मयंक मित्तल व जेई रविंद्र द्वारा पंपापुरी, भरत पुरी, दुर्गापुरी व कौशल्या पुरी के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से कोसी नदी का जायजा लिया, सभासद द्वारा बताया गया पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश के चलते अभी तक कोई भी स्थानीय जनप्रतिनिधि या विभाग को कोई भी अधिकारी मोके मुयाने हेतु नहीं पहुंचा, इस समय कोसी किनारे रह रहे क्षेत्रवासी काफ़ी भय मे है।

 

 

कोसी के जलस्तर के लगातार बढ़ने से सभी चिंता मे है, जिस पर सभासद द्वारा विभाग के अधिकारियो से बात करी गयी व समय के रहते, किसी समस्या के उत्पन्न होने से पहले स्थानीय क्षेत्रों का मुयाना करवा कर,स्थानीय जनता हेतु आवश्यक उपाय व आदेश तैयार किये जाने हेतु बात रखी, जिससे कोई भी अनहोनी ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *