कोतवाली रामनगर पुलिस टीम ने 02 नशे तस्करों से नशीली दवाईयों की शीशी व नशे के इंजेक्शन बरामद कर किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद में *नशा तस्करों पर ताबडतोड कार्यवाही करने तथा जनपद को नशा मुक्त* बनाने हेतु मादक पदार्थों की *तस्करी एवं बिक्री* करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिये गये है।

 

हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी तथा बलजीत भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर* के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 28-04-2023 को चैकिंग के दौरान 02 नशे तस्करों से नशीली दवाईयों की शीशी व नशे के इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरूद्द *कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराध सं* 167/23 धारा 8/22 एन0डी0पी0एस0एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारों संग सीएम धामी ने मनाया दीपोत्सव, कहा– लेखनी से प्रदेश का विकास संभव।

 

 

*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-*

दि0 28.04.23 को *उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा मय पुलिस बल के क्षेत्र में शांति व्यवस्था,कानून व्यवस्था एवं नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालों की धड़पकड* करने हेतु तेलीपुरा प्राइमरी स्कूल बगीचे के आस-पास चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों के कब्जे से *कुल 111 नशे के शीशियां के साथ 15 नशे के इंजेक्शन* बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रशासन का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन — कोसी रोड, चूड़ी गली और बाजार क्षेत्र में चला अभियान।

 

 

*बरामदगी-*
1- कुल 111 नशे के शीशियां
2- 15 नशे के इंजेक्शन
*वादी -* उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा कोतवाली रामनगर
*गिरफ्तार अभियुक्त -*
*1-* अनिल सैनी पुत्र राम सिंह निवासी शिव कालोनी तेलीपुरा रोड रामनगर नैनीताल उम्र 24 वर्ष
*2-* अम्बीराम पुत्र स्व0 कृपाल राम निवासी पो0ओ0 के पास चिल्किया रामनगर नैनीताल उम्र 30 वर्ष
*घटनास्थल-* तेलीपुरा प्राइमरी स्कूल के पास रामनगर

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने दिए निर्देश — बोर्ड में सचिव वित्त और तकनीकी विशेषज्ञ को किया जाए शामिल

*गिरफ्तारी टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरूण कुमार सैनी
2. व0उ0नि0 अनीश अहमद
3. उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा
4. हे0का0 हेमन्त सिंह
5. का0 गगन भण्डारी
6. का0 संजय सिंह
7. का0 बिजेन्द्र सिंह
8. का0 विपिन शर्मा

*मीडिया सेल हल्द्वानी*
*जनपद नैनीताल*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *