लालकुआं पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को तस्करी करते किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को तस्करी करते किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″* के अंतर्गत *युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य* से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वाणिज्य संकाय में नई परिषद का उदय: छात्रों ने चुने नए पदाधिकारी।

 

 

 

*इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन,  नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी नगर लालकुआँ के पर्यवेक्षण* में डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व* में थाना लालकुआं पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत दिनांक 30-09-24 को *25 एकड़ स्थित सुन्नी रोशनी मस्जिद से 100 मी0 आगे* सड़क के बांयी ओर जाली वाले मैदान लालकुआँ के पास से *एक व्यक्ति वर्ष को नशीले इंजेक्शन* 05 अदद Buprenorphine Injection (02 ml) व 05 अदद Avil Injection (Pheniremine Maleat-10 ml) एवं 05 अदद सिरिंज (CARE कम्पन्नी) नाजायज के साथ *गिरफ्तार* कर कोतवाली लालकुआं में मु0 एफआईआर नं0 – 181/24 धारा – 8/22 NDPS Act में अभियोग पंजिकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  "रामलीला के मंच पर हृदयाघात, भगवान राम का किरदार निभाते वक्त कलाकार की मौत"

 

 

 

*गिरफ्तारी-*
रविन्द्र बिष्ट उर्फ गोल्डी पुत्र स्व0 राजन सिंह बिष्ट निवासी राजीव नगर बंगाली कालौनी लालकुआँ जनपद नैनीताल उम्र- 22

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में वीआईपी कार्यक्रम के दौरान यातायात डाइवर्जन प्लान।

 

*गिरफ्तारी टीम –*
1- उ0नि0 सोमेंद्र सिंह
2-कानि0 चन्द्र शेखर
3-कानि0 जितेन्द्र सिंह विष्ट